खो-खो में स्वामी रामतीर्थ परिसर टिहरी बना चैंपियन
नई टिहरी : गढ़वाल विवि की अंतर महाविद्यालय खो-खो पुरुष प्रतियोगिता में स्वामी राम तीर्थ परिसर टिहरी ने बिड़ला परिसर श्रीनगर को 20-5 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। शुक्रवार को खो-खो पुरुष प्रतियोगिता का पहला मुकाबला स्वामी राम तीर्थ परिसर टिहरी तथा डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के मध्य खेला गया। जिसमें स्वामी रामतीर्थ परिसर टिहरी ने 18-8 से तथा श्रीनगर परिसर द्वारा राठ महाविद्यालय पैठाणी पर 16-14 विजय प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला स्वामी रामतीर्थ परिसर टिहरी व बिरला कैंपस श्रीनगर के मध्य खेला गया। जिसमें स्वामी रामतीर्थ परिसर टिहरी ने 20-5 से बिड़ला परिसर श्रीनगर पर विजय प्राप्त कर चैंपियनशिप अपने नाम की। विजेता और उप विजेता टीम को परिसर निदेशक प्रो. एए बौड़ाई, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएमएस नेगी, क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो. पीडी सेमल्टी, प्रो. आरसी रमोला, प्रो. एसके शर्मा, डा. यूएस नेगी, प्रो वीणा जोशी, छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य आदि ने शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अयोजक सचिव डॉ. केसी पेटवाल ने अवगत कराया कि इन टीमों के माध्यम से जो टीम बनेगी। वह जनवरी माह में अवध विश्वविद्यालय कानपुर में अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। निदेशक प्रो. बौड़ाई ने विजेता व उप विजेता टीम को को बधाई देते हुए कहा है कि जिस प्रकार से अपने यहां परअपना दमखम दिखाया है। आगे भी यह बरकरार रहना चाहिए। इस असवसर पर डा. एलआर डंगवाल, डा. हंसराज विष्ट, डा. दीपक, डा. मनोज, डा. हेमराज, डा. गौतम, डा. सुमन, डा. पूरन, डा. हितेंद्र, डा. रविंद्र, अश्विनी, विनोद सेमवाल, सुदामा लाल, आदित्य, विपिन, नम्रमा मखलोगा, राजीव पेटवाल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)