स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवाओं को प्रेरणा लेने की अपील की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
महाविद्यालय परिसर में आयोजित संगोष्ठी में कैडेट आकाश ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आध्यात्मिक विचारों के बारे में बताया। कैडेट महिमा, शुभम, हिमानी ने स्वामी विवेकानंद के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन में उनके संबोधन पर अपने विचार व्यक्त किए। एनसीसी प्रभारी डॉ. तनु मित्तल ने एनसीसी कैडेट्स को युवक होने के नाते समाज का पथ प्रदर्शक बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। उनके विचार, उपलब्धियों से युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए। युवा वर्ग में अपार शक्ति है। उपयोग तभी सफल माना जाएगा जब इसका लाभ समाज को मिले। युवा पीढ़ी ही देश को आगे ले जा सकती है। इनको उत्साहित करना जरूरी है। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार, एनएसएस इकाई के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किशोर सिंह चौहान, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एसके गुप्ता, रोवर्स रेंजर्स इकाई के प्रभारी डॉ. अजीत सिंह, वरिष्ठतम प्राध्यापक डॉ. सीमा चौधरी, डॉ. अर्चना रानी सहित सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।