स्वामी विवेकानंद क्रिकेट प्रतियोगिता: तल्लाकोट इलेवन ने ठाड़ाढुंगा एकादश को हराया
चम्पावत। लोहाघाट में स्वामी विवेकानंद क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। रविवार को हुए रोमांचक मुकाबले में तल्लाकोट इलेवन ने ठाड़ाढुंगा एकादश को 11 रन से हराया। पीजी कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में तल्लाकोट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए। सुमित ने सर्वाधिक 49 रन और पंकज ने 18 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते ठाड़ाढुंगा की टीम कड़े संघर्ष के बावजूद 98 रन ही बना सकी। इस टीम के नीरज ने 24 और कैलाश ने 39 रन बनाए। आयोजन में अमित ढेक, राहुल ढेक, गौरव कापड़ी, रोहित राय, विवेक राय, अखिल राय, अंकित राय आदि सहयोग कर रहे हैं।