स्वामी विवेकानंद मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में ढेक इलेवन ने सिरमोली को हराया
चम्पावत। लोहाघाट में स्वामी विवेकानंद मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। प्रतियोगिता में ढेक इलेवन ने सिरमोली को 50 रन से हराकर शानदार जीत हासिल की। पीजी कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिपं सदस्य सचिन जोशी ने किया। ढेक इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए। जिसमें रोहित ढेक ने 65 तथा विनोद ढेक ने 40 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सिरमोली की टीम मात्र 67 रन ही बना सकी। विजेता टीम के रोहित को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। अंपायर भैरव राय, अमन ढेक, स्कोरिंग नीरज राय ने की। आयोजन में रोहित राय, निखिल राय, ललित भट्ट, प्रसून गिरि, सुरेश ढेक, राकेश ढेक, सोनू ढेक, गिरीश, दीपक आदि रहे।