स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गांव में 3किमी सड़क का निर्माण करने की माँग
बागेश्वर। तहसील के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गांव सुनीता ने गांव के लिए तीन किमी सड़क का निर्माण विधायक निधि से करने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने इसके लिए अपनी जमीन देने की भी पेशकश की है। अनापत्ति पत्र विधायक बलवंत सिंह भौर्याल को सौंपा है। विधायक को सौंपे पत्र में ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए मात्र तीन किमी सड़क की दरकार है। इसके उन्होंने क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल से विधायक निधि सड़क मांगी है। इसके लिए ग्रामीणों ने अपनी जमीन देने की भी पेशकश की है। उनका कहना है कि सड़क के अभाव में ग्रामीणों को मीलों पैदल चलना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी रोगियों और प्रसव पीड़िताओं को सड़क तक लाने में हो रही है। जलद समस्या का समाधान की मांग की है। मांग करने वालों में जगन्नाथ मिश्रा, सिद्धार्थ, भाष्कर, मदन मोहन, प्रकाश चंद्र, चंद्रशेखर मिश्रा, डॉ. नवीन मिश्रा, जगदीश चंद्र मिश्रा, संजय, कमला समेत 35 परिवार के लोगों के हस्ताक्षर हैं।