नई दिल्ली, नई दिल्ली से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के पिता व पूर्व मिजोरम राज्यपाल और वरिष्ठ वकील स्वराज कौशल का गुरुवार को निधन हो गया. वे 73 वर्ष के थे. सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट और दिवंगत नेता सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल के आकस्मिक निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है.
इसकी जानकी भाजपा ने एक्स पर दी है. जिसमें कहा गया है कि भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज कौशल का आज निधन हो गया है.
भारत की राजनीति में स्वराज कौशल को एक बेहतर राजनीतिज्ञ के रूप में जाता है. वे छह साल तक राज्यसभा के सदस्य रहे और साथ ही मिजोरम में राज्यपाल का पद भी संभाला. स्वराज कौशल सबसे कम आयु में राज्यपाल बनने वाले व्यक्ति रहे. 13 जुलाई 1975 को उनका विवाह सुषमा स्वराज के साथ हुआ था.
स्वराज कौशल और सुषमा स्वराज की उपलब्धियों का स्वर्णिम रिकॉर्ड ‘लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज हो चुका है. इनकी बेटी बांसुरी स्वराज अभी नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद हैं. स्वराज कौशल भी पहले सार्वजनिक जीवन में थे और पूर्वोत्तर में राज्यपाल भी रहे, लेकिन बाद में सुषमा आगे बढ़ती गईं और स्वराज कौशल ने खुद को अपने परिवार और कामकाज तक सीमित कर लिया था.