स्वरोजगार प्रकोष्ठ का शुभारंभ हुआ
संवाददाता, चम्पावत। डीएम एसएन पांडेय के निर्देश पर विकास भवन के कंट्रोल रूम में स्वरोजगार प्रकोष्ठ का शुभारंभ कर दिया गया है। इसके लिए सीडीओ टीएस मर्तोलिया के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया। स्वरोजगार प्रकोष्ठ के माध्यम से कमेटी बाहर से आने वाले प्रवासियों को रोजगार से संबंधित जानकारी देगी। शुक्रवार को विकास भवन में स्वरोजगार प्रकोष्ठ का शुभारंभ किया गया। सीडीओ ने कहा इस समय हजारों की संख्या में विभिन्न राज्यों से प्रवासी लौट रहे हैं। अधिकांश प्रवासियों का रोजगार समाप्त हो चुका है। ऐसे लोगों को एक बार फिर रोजगार से जोड़ने के लिए स्वरोजगार प्रकोष्ठ का निर्माण किया गया है। यहां से प्रवासियों को रोजगार के लिए मनरेगा में पंजीकरण, सूक्ष्म उद्योग, लघु उद्योग, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रशिक्षण, बैंक ऋण, होम स्टे, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना आदि की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए पर्यटन अधिकारी, सहायक परियोजना निदेशक, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, निदेशक आरसेटी, जिला अग्रणी बैंक, मुख्य कृषि अधिकारी, सेवायोजन अधिकारी को कमेटी में शामिल किया गया है। कहा इच्छुक व्यक्ति 05365-230811 और 8126360465 पर संपर्क कर सकते हैं।