स्वरोजगार ऋण को पीएनबी ने लगाया शिविर
उत्तरकाशी। ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राम संपर्क अभियान के तहत चंदेली न्याय पंचायत के हुडोली कस्बे में स्वरोजगार ऋण जानकारी कैंप लगाकर अभियान की शुरुआत की। पंजाब नेशनल बैंक की पुरोला शाखा ने हुडोली में कैंप लगाकर को मत्स्य पालन, मशरूम, डेरी फार्म, दुग्ध उत्पादन आदि सरकार की युवाओं को स्वरोजगार देने को लेकर शुरू की गई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं कस्बे के पाणीगांव, हुडोली, सौंदाडी, कंताडी, ठडूंग व नैलाड़ी आदि गांव के दस आवेदकों के मशरूम उत्पादन, डेरी फार्म के लोन स्वीकृत किये। शाखा प्रबंधक चंचल जोशी, मंडल प्रबंधक टिहरी से आये पंकज मुयाल व कृषि ऋण अधिकारी ज्योति ने सरकार की स्वरोजगार के लिए चलाये जा रही ऋण योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शाखा प्रबंधक चंचल जोशी ने बताया कि जो लोग स्वरोजगार के तहत रोजगार अपनाना चाहतें है। ऐसे लोग डेयरी उद्योग, फार्मिंग, मशरूम आदि के प्रोजेक्ट तैयार कर बैंक से रोजगार के लिए ऋण ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम सम्पर्क अभियान के तहत अभी तक दस लोंगो ने मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन, डेयरी उद्योग के लिए आवेदन किया था। जिनका लोन सेंक्शन कर लाभार्थियों को कैम्प में ही चेक बांट दिये गए हैं। शिविर में कृष्णा, कन्हया, अनिल, दयाराम नेगी, किशन सिंह, रमेश लाल, अमित चौहान, किशन चौहान कुलदीप, रोशनी देवी, सीमादेई, बरदेई, रोशन आदि लोग उपस्थित थे।