स्वरोजगार के लिए 27 लाख की धनराशि स्वीकृत
बागेश्वर। नगरपालिका सभागार में स्वरोजगार योजना के तीसरी टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें स्वरोजगार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर चर्चा हुई। समिति ने 16 आवेदनों को मंजूर करते हुए 27 लाख की धनराशि स्वीकृत की। ईओ राजदेव जायसी की अध्यक्षता में नगरपालिका सभागार में सोमवार को स्वरोजगार योजना घटक की बैठक हुई। बैठक में स्वरोजगार के लिए कुल 22 आवेदन प्राप्त हुए थे। समिति ने इस पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद 16 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई। ईओ जायसी ने लाभार्थियों ने इस धनराशि का उपयोग आवेदित कार्य में ही करने को कहा। उन्होंने बताया कि स्वरोजगार को लेकर सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं। बेरोजगार युवाओं को उनका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक युवा इस धनराशि का सदुपयोग नहीं करेगा, उसे इच्छित परिणाम नहीं मिलेंगे। बैठक में एनआर जॉन, विशाल सिंह, पंकज तेवाड़ी, उर्मिला बिष्ट, गणेश सिंह आदि मौजूद रहे।