स्वास्थ्य विभाग की सुस्त रफ्तार पर डीएम नाराज दिए जल्द कार्ड बनाने के निर्देश
-जिले में 8955 दिव्यांगों के यूडीआइडी कार्ड बनाए जाने हैं, जिसके सापेक्ष अभी तक मात्र 58 कार्ड ही बन पाए
नई टिहरी। दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग कितना गंभीर है, यह स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से पता चल रहा है। जिले में 8955 दिव्यांगजनों के कार्ड बनाए जाने हैं, लेकिन अभी तक महज 58 कार्ड भी बन पाए हैं। इस सुस्त रफ्तार को देखते हुए जिलाधिकारी ने सीएमओ को जल्द से जल्द कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। दिव्यांगजनों के यूडीआइडी पहचान पत्र बनाने के मामले में टिहरी का स्वास्थ्य विभाग कछुवा चाल से चल रहा है। विभाग की धीमी कार्यवाही पर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कड़ी नाराजगी जताते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को 20 नवंबर तक सभी प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जिले में 8955 दिव्यांगों के यूडीआइडी कार्ड बनाए जाने हैं, जिसके सापेक्ष अभी तक मात्र 58 कार्ड ही बन पाए हैं। बीती 8 अक्टूबर को जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को लंबित 438 आवेदकों के यूडीआइडी पहचान पत्र जांच के बाद भारत सरकार की वेबसाइट पर डालने के निर्देश दिए थे। लेकिन बेहद सुस्त गति से ये काम किया जा रहा है। 23 अक्टूबर तक मुख्य चिकित्साधिकारी स्तर से यूडीआइडी बनाए जाने के लिए केवल 62 आवेदन अग्रसारित किए गए हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक सप्ताह के अंत में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। दिव्यांगजनों के कार्ड बनाने में विभाग काफी सुस्त गति से काम कर रहा है। सीएमओ को बीस नवंबर तक सभी प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं।