स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का आंदोलन जारी
अल्मोड़ा। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का आंदोलन जारी है। नाराज कर्मचारियों ने मांगों का निराकरण नहीं होने पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जल्द मांगों का निराकरण नही होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। कर्मचारियों ने कहा कि मांगों को लेकर शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं। उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। इससे कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। कहा कि मरीजों को सेवा में लगे कई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। लेकिन इसके बाद भी लंबे समय से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। चरणबद्ध आंदोलन को आज दो सप्ताह से अधिक समय बीत गया है। लेकिन अभी तक शासन प्रशासन की ओर से कर्मचारियों की सुध नही ली गई है। यहां अध्यक्ष पूरन सतवाल, मंत्री टीएस फत्रयाल,कैलाश चंद्र पांडे, राजेश बाल्मिकी, रमेश मल्ल, तेज सिंह गैलाकोटी, भुपाल सिंह, अमित कुमार, आंनद राम, योगेंद्र प्रसाद समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।