स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर नियुक्ति करने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश सरकार से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में रिक्त पदों पर नियुक्तियां करने की मांग की है। कांग्रेस ने इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।
कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह बिष्ट एवं महामंत्री हेमचंद्र पंवार ने उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को भेजे ज्ञापन में कहा कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में विगत कई सालों से संविदा, नियत एवं दैनिक कर्मी अल्प वेतनमान में अपनी सेवाएं दे रहे है। कोरोना संकट काल में भी अल्प वेतन भोगी कर्मी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेस अस्पताल, राजकीय चिकित्सालयों व आयुर्वेदिक अस्पतालों में अपनी जान जोखिम में डालकर नियमित सेवाएं दे रहे है। उन्होंने कहा कि उक्त कर्मचारियों को नियमित करने के बाद ही रिक्त हो रहे पदों पर विज्ञप्ति जारी की जाय, ताकि कई सालों से विभाग में सेवा दे रहे अल्प वेतनभोगी कर्मियों को लाभ मिल सके।