स्वयं सेवियों को किया अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल पदमपुर, इंटर कॉलेज कांडाखाल, इंटर कॉलेज पोखरी अजमीर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष सात दिवसीय शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गये है।
श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल पदमपुर कोटद्वार में शिविर के समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी दलजीत सिंह, डॉ. गिरीश उनियाल, प्रधानाचार्य डीएम रतूड़ी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात स्वयं सेवियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। साथ ही गढ़वाल गीत ठंडो रे ठंडो, घुघती घुराण लगी मेरा मैत की गीत पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुत देकर सभी का मन मोहा। स्वयं सेवी नमन और प्रियांशी ने राधा-कृष्ण नृत्य लीला का सुंदर प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि दलजीत सिंह ने स्वयं सेवियों को नशे के बढ़ते दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। डॉ. गिरीश उनियाल ने स्वयं सेवियों को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ने स्वयं सेवियों को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वयं सेवियों से नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने व नशे से दूर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु द्विवेदी ने शिविर के दौरान किये गये कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने एनएसएस को बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण की कड़ी बताते हुए कहा कि एक अच्छा समाज तभी बन सकता है। जब हमारी युवा पीढ़ी नशे से दूर रहेगी।
इंटर कॉलेज पोखरी अजमीर में एनएसएस समापन कार्यक्रम में परितोष रावत एनएसएस जिला समन्वयक, भरत नेगी जिला पंचायत सदस्य, सांसद प्रतिनिधि चंडी प्रसाद कुकरेती, पीटीए अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रधानाचार्य भारती, राजेंद्र प्रसाद केष्टवाल, कार्यक्रम अधिकारी दिनेश राणा आदि मौजूद थे। वहीं इंटर कॉलेज कांडाखाल में एनएसएस समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबन्धक बृजकिशोर शर्मा, प्रधानाचार्य सोम प्रकाश कंडवाल, कार्यक्रम अधिकारी आराधना घिल्डियाल, होशियार सिंह कंडारी, रतिराम, केशवपाल सिंह रावत, आशुतोष बेलवाल, उमेश कुमार तोमर, श्रीमती नीलम बमराड़ा, सरोज, पंकज कुकरेती आदि उपस्थित रहे।