महोत्सव में स्वाति बंसल बनी तीज क्वीन
श्री वैश्य अग्रवाल महिला सभा की ओर से आयोजित किया गया महोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री वैश्य अग्रवाल महिला सभा की ओर से तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वाति बंसल को तीज क्वीन चुना गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी।
नजीबाबाद रोड स्थित एक बारातघर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कहा कि तीज का त्योहार भगवान शिव व माता पार्वती की भक्ति, तप व मिलन के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में संग सहेली प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें रेणु अग्रवाल व बीना मित्तल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वाति बंसल ने तीज क्वीन का खिताब अपने नाम किया। इसके उपरांत महिलाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नृत्य, गीत व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर महिलाओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान पाने वाली महिलाओं को वैश्य अग्रवाल महिला सभा की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभा की महिला अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल, सचिव स्नेहा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी (लक्ष्मी) अग्रवाल, सपना, शिखा, पूर्ति, आरती, कनिका, संगीता, मीनू, सीमा, पारुल, पूनम, निशा, ज्योति, उर्मिला, कुसुम, नीतू, अर्चना, रोली, पूजा मित्तल आदि मौजूद रहे।