वाद विवाद प्रतियोगिता में स्वाति रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में शनिवार को अर्थशास्त्र विभाग एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में ‘उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन एक आर्थिक समस्या’ विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वाति पांथरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अर्थशास्त्र के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान स्वाति पांथरी, एमए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान सिद्धांत नेगी एमए प्रथम वर्ष और नितेश पंत बीए द्वितीय वर्ष ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। ममता एमए प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एमडी कुशवाहा ने विभाग और छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताएं में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पीएन यादव ने उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में से हो रहे पलायन के कारणों और उनके निवारण पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनीता गुसाईं द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ. धनेंद्र पंवार एवं डॉ. सोमेश ढौंडियाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।