स्वयं सेवी छात्रों ने कार्यशाला में ली कोविड 19 को मात देने की शपथ

Spread the love

उत्तरकाशी। कोरोना महामारी का संक्रमण देश और दुनिया में हर दिन बढ़ रहा है। इस महामारी पर नियंत्रण के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसी को लेकर राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में एनएसएस के स्वयं सेवियों ने कोरोना को मात देने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया और लोगों को कोरोना से बचाने व जागरूक करने की शपथ ली। शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेशर संगीता मिश्रा के नेतृत्व में कोरोना के भय को दूर करने के लिए क्या- क्या एहतियात जरूरी हैं को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें एनएसएस के सभी प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों स्वयं सेवियों व छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कोविड-19 को लेकर अपनी व्यवहार परिवर्तन के संबंध में शपथ ली गई । महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर संगीता मिश्रा ने स्वयंसेवियों छात्र छात्राओं को कोविड 19 से बचने के लिए सावधानी बरतने के लिए कहा और कोरोना से कैसे सुरक्षित रहना है ,इसकी विस्तृत से जानकारी दी। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजू भंडारी ने कहा जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं हमें अपनी सुरक्षा पर खुद ही ध्यान देना होगा और कोरोना को हराना होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय में डॉ विक्रम सिंह, डॉ शैला जोशी , डॉ प्रमोद कुमार डॉ अशोक अग्रवाल ,डॉ हरि प्रशाद, डॉ रजनी लस्याल,श्री बृजेश चौहान,कृष्णा डबराल, खुशपाल ,श्री आलोक बिजल्वाण,सवर्ण सिंह गुलेरिया ,रोशन जुयाल मदन, कौशल बिस्ट, धनराज, जयप्रकाश भट्ट, सुनील आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *