स्वयं सेवियों ने लिया मद्यपान को पूर्ण: समाप्त करने का संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर राप्रावि सेंधीखाल में शुरू हो गया है। इस मौके पर स्वयं सेवियों ने देशभक्ति गीत, गढ़वाली गीत पर नृत्य एवं हास्य नाटक, गढ़वाली लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। साथ ही काकटेल पार्टी नाटक के माध्यम से शराब के बहिष्कार करने का संदेश दिया। स्वयं सेवियों ने समाज में व्याप्त मद्यपान को पूर्ण: समाप्त करने का संकल्प लिया। स्वयं सेवियों ने राप्रावि सेंधीखाल से मुख्य मार्ग पर अभियान चलाकर मार्ग के दोनों ओर उगी झाड़ियों को काटकर नष्ट किया। साथ ही मार्ग की मरम्मत की।
मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी देवी महिला मंगल दल अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि विशन सिंह रावत, श्रीमती विमला देवी, ग्राम प्रधान सेंधीखाल भगत सिंह रावत, श्रीमती कमला देवी, कान्ता प्रसाद जदली, प्रधानाचार्य नरेन्द्र मोहन बमराड़ा, राप्रावि सेंधीखाल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती बबीता बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर विशेष शिविर का शुभारंभ किया। तत्पश्चात स्वयं सेवी छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लक्ष्यगीत की प्रस्तुति दी। इस मौके पर एनएसएस के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी सत्यपाल सिंह रावत, ईश्वर शरण अग्रवाल, कार्यक्रम अधिकारी दौलत सिंह गुसांई, सहायक कार्यक्रम अधिकारी बालमोहन ध्यानी, अनुसेवक विनोद चन्द्र घिल्डियाल सहित कैंप कमांडर मनीष सिंह, आयुष बुड़ाकोटी, लव कुमार, कंचन, शालिनी आदि मौजूद थे।