स्वयं सेवियों ने किये मास्क वितरित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना महामारी की रोकथाम और बचाव हेतु माध्यमिक शिक्षा प्रकोष्ठ गढ़वाल मंडल द्वारा चलाए जा रहे कोविड अनुरूप व्यवहार परिवर्तन जन अभियान के तहत पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत की एनएसएस इकाई के स्वयं सेवियों ने विद्यालय के सेवित गांव ढंगसोली में घर-घर जाकर ग्रामीणों को मास्क वितरित किये। साथ ही कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया।
रासेयो के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी के नेतृत्व में स्वयंसेवी सोहन सिंह, संदीप, अनुराग भट्ट, शुभम रावत, सोनू रमोला, प्रियांशु ने ग्राम ढंगसोली में ग्रामीणों को मास्क वितरित कर उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी। ग्रामीणों से संवाद करते हुए पुष्कर्र ंसह नेगी ने कहा कि हम कोविड अनुरूप व्यवहार परितर्वन करके ही कोरोना संक्रमण को रोककर स्वयं को सुरक्षित रख सकते है। उन्होंने कहा कि मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने, दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करके, बार-बार हाथ धोकर अथवा सैनिटाइज करके कोविड-19 के खिलाफ जन आंदोलन को सफल बना सकते है। उन्होंने कहा कि सर्दियों में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका को देखते हुए विशेष सर्तकता बरतने की आवश्यकता है। ग्रामीण सोबर्न ंसह, नीलम रावत, शकुंतला देवी, दीप्ति, तनुजा, रितु, प्रीति, ग्राम प्रधान प्रशान्त पांथरी ने एनएसएस की पहल का स्वागत किया।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2020/11/jayant-3.pdf” title=”jayant 3″]