स्वयं सेवियों ने लिया रक्तदान का संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर की एनएसएस इकाई द्वारा विद्यालय में मास्क बैंक की शुरूआत की गई। स्वयं सेवियों ने 18 वर्ष पूर्ण हो जाने पर रक्तदान करने का संकल्प लिया।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु स्कूली बच्चों को नि:शुल्क मास्क उपलब्ध कराने के लिए एनएसएस इकाई द्वारा शुरू किये गये मास्क बैंक का उदद्याटन विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र अंथवाल, जिला समन्वयक परितोष रावत, कार्यक्रम अधिकारी राजन शर्मा ने किया। कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर्र ंसह नेगी ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि नियमित रक्तदान करने से शरीर में नये रक्त का संचार होेने से हम स्वयं को कई बीमारियों से बचा सकते है। रक्तदान करने वाला व्यक्ति दूसरे को जीवन दान देने का पुण्य अर्जित करने के साथ ही स्वयं भी शरीर को स्वस्थ रखता है। इसलिए रक्तदान के लिए समाज को जागरूक करने का प्रयास करना चाहिए। विद्यालय के स्वयं सेवी सलोनी रावत, वंशिका गुप्ता, सिद्धार्थ, कंचन, अंशिका आदर्श, हिमांशु, मानसी बौंठियाल ने घर पर मास्क तैयार कर 230 मास्क बैंक में जमा किये। इस अवसर पर आचार्य रोहित बलोदी, राकेश चमोली, अनिल कोटनाला, संगीता रावत, पूजा बडोनी आदि उपस्थित रहे।