स्वजल कर्मियों ने की पेयजल मंत्री से वेतन भुगतान की मांग
पिथौरागढ़। वेतन व भत्तों का भुगतान नहीं होने से परेशान स्वजल कर्मियों ने प्रदेश के पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा मार्च से वेतन, भत्ते नहीं मिले हैं। जिससे सभी कर्मी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। मंत्री ने सार्थक कार्रवाई का भरोसा दिया है। गुरुवार को स्वजल कर्मचारी पेयजल मंत्री चुफाल से मिले। उन्होंने मंत्री को बताया मार्च से उन्हें वेतन व भत्तों का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे वे गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।कहा वर्ष 2020 से वेतन व भत्तों में भारी कटौती भी की जा रही है। कहा पूरी जिम्मेदारी से काम करने के बाद वेतन का भुगतान व भत्तों में कटौती करना उनके हितों की अनदेखी है।उन्होंने कटौती बंद करने के साथ ही वेतन व भत्तों के भुगतान की मांग की।मंत्री ने इस मामले में सार्थक कार्रवाई का भरोसा उन्हें दिया है।