ऋषिकेश। श्यामपुर में टेंपो सवार एक शख्स का नगदी से भरा पर्स दो जेब कतरों ने साफ कर दिया। नेपालीफार्म के पास टेंपो से उतरने के बाद युवक को इसका पता चला तो कुछ दूरी पर पहले ही उतरे जेब कतरों को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ने का प्रयास किया। इसमें एक जेब कतरा तो फरार होने में कामयाब रहा, जबकि दूसरा स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया। उन्होंने जेब कतरे की सरेआम धुनाई करते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बताया गया है कि श्यामपुर निवासी रंजीत सिंह के साथ यह घटना हुई। पीड़ित ने बताया कि वह आईडीपीएल से घर के लिए टेंपो में सवार होकर निकला था। उनसे पहले दो शख्स टेंपो में सवार थे। दोनों श्यामपुर में वैली ब्रिज पर ही उतर गए। श्यामपुर में नेपालीफार्म के पास उतरने के दौरान रंजीत ने किराया देने के लिए जब जेब में पर्स टटोलना शुरू किया तो पर्स नहीं मिला। इस पर उन्हें वैली ब्रिज के पास उतरे युवकों के जेब कतरा होने का शक हुआ। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से युवकों की तलाश शुरू की, जिसमें उन्हें जेब कतरे कुछ दूरी पर श्यामपुर में ही पैदल जाते दिखाई दिए। पकड़ने के प्रयास में एक जेब कतरा फरार होने में कामयाब रहा जबकि दूसरा पकड़ा गया। धुनाई के बाद पकड़े गए आरोपी को रायवाला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया, लेकिन मामला ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र का होने के चलते उन्हें श्यामपुर चौकी पुलिस के हवाले कर दिया गया। श्यामपुर चौकी प्रभारी ओमवीर चौधरी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।