छात्रों को वितरित की स्वेटर और कृत्रिम आभूषण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखण्ड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच कोटद्वार की ओर से राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लालपानी में 70 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क स्वेटर वितरित की गई। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु कृत्रिम आभूषण भी भेंट किये।
उत्तराखण्ड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियाल ने कहा कि प्रतिष्ठित व्यवसायी विजय माहेश्वरी एवं उनकी माता द्वारा शिक्षा के विस्तार के उद्देश्य से निर्धन एवं प्रतिभावान 70 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित की गई। वहीं व्यवसायी अनिल आनन्द द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु कृत्रिम आभूषण दिये गये। उन्होंने कहा कि एक जागरूक नागरिक के इस प्रयास से छात्रों की शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ेगी। श्री थपलियाल ने बच्चों को देश का भविष्य बाते हुए शिक्षा के प्रति जागरूक किया। प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना भारद्वाज ने सामाजिक संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निर्धन एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की मदद करना सही अर्थों में सबसे बड़ी समाजसेवा है। जब देश का प्रत्येक बच्चा पढ़ेगा तब वास्तव में देश का विकास होगा। इस मौके पर श्रीमती निधि रावत, ममता भंडारी, श्वेता जिरवाण, श्रीमती रामी, अंजनी डिमरी, इंदु भंडारी, निधि बुड़ाकोटी, ममता रावत आदि मौजूद थे।