कबड्डी में स्वीत विजेता और देवलगढ़ उपविजेता
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : राइंका देवलगढ़ में न्याय पंचायत देवलगढ़ की आठ ग्राम सभाओं का खेल महाकुंभ आयोजित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि श्री राजराजेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी कुंजिका प्रसाद उनियाल ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। बालिका अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता में राइंका स्वीत प्रथम व राइंका देवलगढ़ द्वितीय रहा। बालक अंडर-17 में राइंका स्वीत ने प्रथम व राइंका देवलगढ़ दूसरे स्थान पर रहा।
वालीबॉल बालक अंडर-17 में राइंका देवलगढ़ प्रथम व राइंका स्वीत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक बालक अंडर-14 में लक्की सिंह प्रथम व यशराज द्वितीय रहे। गोला फेंक में शीतल ने प्रथम व दिव्या ने द्वितीय स्थान कब्जाया। लंबी कूद अंडर-14 में राइंका मरखोड़ा के प्रियांशु प्रथम व स्वीत के अभिषेक द्वितीय रहे। लंबी कूद बालिका अंडर-14 में भटोली की निशा व देवलगढ़ की पल्लवी क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही। लंबी कूद बालक अंडर-17 में स्वीत के अमन पंवार प्रथम व देवलगढ़ के राजाराम द्वितीय रहे। गोला फेंक में अंडर-17 में लक्की चंद्र प्रथम व नीरज राज द्वितीय रहे। मौके पर प्रधानाचार्या अवधेशमणि लाल, ब्लॉक समन्वयक जयकृत सिंह भंडारी, गजपाल सिंह नेगी, रमेश मंद्रवाल आदि मौजूद रहे।