झूला झूल कर मनाया तीज पर्व पर
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। झूला झूलने के पावन पर्व तीज को सजी धजी महिलाओं ने पूरे मनोयोग हर्षोल्लास के साथ झूला झूल कर मनाया।
हरियाली तीज का पावन पर्व प्रत्येक वर्ष सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस रोचक पर्व पर सुहागनें पति की लंबी आयु की कामना को शिव पार्वती की पूजा व व्रत रखती है। महिलाएं इस पर्व पर सोलह सिंगार कर तीज के गीत गाती है व झूला झूलती है।
इस पावन पर्व पर महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर खुशी का इज़हार करते हुए एक दूसरे को झूला झुलाया,तरह तरह के व्यंजन, सजधज कर हरी चूड़ियां पहनी व मेहंदी लगाई। तीज की इस शुभ बेला पर डॉली विश्नोई, नीरा अग्रवाल, मीनाक्षी जैन, सलोनी जैन, रसिका जैन, रेनू अग्रवाल, शशि अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, पूर्णिमा अग्रवाल, मोनिका गुप्ता आदि ने नाच गाकर व झूला झूल कर बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।