होली पर कनखल में बवाल चली तलवारें
हरिद्वार। होली के दिन कनखल के जगजीतपुर में दो गुटों के बीच विवाद के बाद बवाल हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि तलवारबाजी शुरू हो गई। इस दौरान एक युवक के हाथ पर तलवार लगने से उंगली कट गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर बवाल, मारपीट समेत अन्य धाराओं में आठ युवकों को नामजद करते हुए 18 के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक शिव विहार कलोनी जगजीतपुर निवासी अंकित सैनी पुत्र सुरेन्द्र सैनी ने बताया कि होली खेलने के बाद वह अपने पड़ोसियों के साथ खड़े थे। आरोप है कि तभी एक कार में शानू सरदार, सत्यम जाट, रोहन राजपूत, पारस व शिवराज जाट और मोटर साइकलों में अनमोल चौहान, कुश सिंह निवासीगण जगजीतपुर के साथ 10 अज्ञात लोग पहुंचे। आरोप है कि युवकों ने अंकित के साथ गाली गलौच शुरू कर दिया। जब आसपड़ोस के लोगों ने आरोपियों को गाली देने से मना किया, तो शानू सरदार ने तलवार निकाल ली और अंकित सैनी पर हमला कर दिया। इससे अंकित की उंगली कट गई। बचाने आए नकुल राजपूत पर भी तलवार से वार किया। नकुल को गम्भीर चोट आई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के बाद आरोपी अपने घर से फरार बताए जा रहे हैं। जगजीतपुर चौकी इंचार्ज देवेंद्र तोमर ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। आरोपियों की पहचान सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही है।