स्वयं सेवियों ने दौड़ लगाकर स्वस्थ रहने का दिया संदेश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। फिट इंडिया अभियान के तहत राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इंटर कॉलेज परसुण्डाखाल की कार्यक्रम अधिकारी और स्वयं सेवियों ने स्वस्थ भारत स्वतंत्र दौड़ लगाकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
देश के महान खिलाड़ी तथा हॉकी के जादूगर के नाम से विश्व विख्यात मेजर ध्यानचंद के 115वें जन्म दिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाते हुए उनके सम्मान में एनएसएस इकाई इंटर कॉलेज परसुण्डाखाल द्वारा विभन्न खेलों और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम अधिकारी सुरजी नेगी ने कोटद्वार स्थित अपने आवास पर बेटी सृष्टि नेगी और बेटा शौर्य नेगी के साथ 6 किमी. की स्वस्थ भारत स्वतंत्र दौड़ लगाकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया, वहीं विद्यालय के स्वयं सेवियों ने अपने-अपने गांवों में खेलों का आयोजन कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। स्वयं सेवी अमीषा ने परसुण्डाखाल बाजार के बच्चों की दौड़ लगाइ, श्वेता ने बमणगांव में बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित करवाई। छात्र मंजीत नेगी ने रछूली गांव में रस्साकसी, अमन और अभिषेक ने व्यायाम तथा निशा ने ग्रामीणों का सहयोग लेकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय तुन्देड़ के परिसर की सफाई करवार श्रमदान के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने को प्रेरित किया।