जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। दो दिन पूर्व हुई भारी बारिश से विकासखंड दुगड्डा के अंतर्गत स्यालनी-जौरासी मोटर मार्ग जगह-जगह धराशायी हो गया है। ऐसे में ग्रामीणों के आवागमन में चुनौती खड़ी हो गई है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से जल्द मार्ग मरम्मत करवाने की मांग की है।
इस कारण मोटर मार्ग से जुड़े लगभग पांच गांवों के ग्रामीणों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। शनिवार को ग्राम सभा जौरासी के ग्राम प्रधान चंडी प्रसाद कुकरेती ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण सड़क के जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण ग्रामीणों का मुख्य बाजार से संपर्क कट गया है। गांवों में सब्जी व दैनिक दिनचर्या के सामानों के वाहन न पहुंचने के कारण कई चीजों की कमी हो गई है। इससे सबसे अधिक परेशानी बीमार लोगों को हो रही है। उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने के लिए लंबी दूरी तय कर मुख्य मार्ग तक पह़ुंचना पड़ रहा है। बताया कि इस संबध में उन्होंने क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग का वीडियो क्लिप तैयार कर जिलाधिकारी पौड़ी, उप जिलाधिकारी तहसील कोटद्वार, अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाइ को प्रेषित कर मोटर मार्ग की दैवी आपदा मद के अन्तर्गत शीघ्र मरम्मत करने की मांग की है।