केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों का सांकेतिक उपवास
रुद्रप्रयाग।देव स्थानमं बोर्ड के खिलाफ केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित समाज ने विरोध शुरू कर दिया है। आंदोलन की शुरूआत सांकेतिक उपवास कर की गई है। तीर्थपुरोहितों ने सरकार से शीघ्र देव स्थानमं बोर्ड को भंग करने की मांग की है। गुरुवार को केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने देव स्थानम बोर्ड के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि जबरन इस बोर्ड को तीर्थ पुरोहितों पर सौंपा गया है। इससे तीर्थ पुरोहितों के हक हकूकों का हनन हो रहा है। बद्री केदार मंदिर समिति बेहतर कार्य कर रही थी, किंतु सरकार ने जबरन इस बोर्ड को तीर्थ पुरोहितों पर सौंप दिया। उन्होंने तीर्थपुरोहितों द्वारा बार बार सरकार से बोर्ड को भंग करने की मांग की गई है किंतु आज तक बोर्ड भंग नहीं हो पाया, बाकायदा, बोर्ड को विकसित किया जा रहा है। यह किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा। तीर्थ पुरोहित इसका एकजुट होकर विरोध करेंगे। इस मौके पर तीर्थ पुरोहित अंकुर शुक्ला, अंकित सेमवाल, प्रवीन तिवारी, संतोष त्रिवेदी सहित अन्य लोग मौजूद थे।