ऋषिकेश। रायवाला स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में आयोजित एक दिवसीय बाल हृदय रोग जांच शिविर में 44 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें 15 शिशुओं में हृदय रोग के लक्षण पाए गए। गुरुवार को आयोजित शिविर में बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनूप सिंह ने बताया कि नवजात शिशुओं में जन्मजात हृदय रोग के कई गम्भीर मामले देखने को मिल रहे हैं। सही समय पर जांच और उपचार शुरू करने से यह पूरी तरह ठीक हो सकते हैं। इसके उपचार के लिए सही समय पर जांच जरूरी है। श्री सत्य साईं स्वास्थ्य एवं शिक्षा ट्रस्ट के चेयरमेन सी श्रीनिवास ने बताया कि उत्तराखंड में जन्मजात बाल हृदय विकारों के कई मामले प्रकाश में आ रहे हैं। सत्य साईं संस्थान में बच्चों के हृदय रोग का पूरी तरह निशुल्क उपचार किया जाता है। उन्होंने बताया कि अब रायवाला स्थित अस्पताल में प्रति माह बाल हृदय रोग जांच शिविर आयोजित किया जाएगा, ताकि उत्तराखंड के मरीजों को दूसरे प्रदेश के अस्पतालों में न भटकना पड़े।