बेस अस्पताल में डायलिसिस मशीन हुई सही, मरीजों को मिलेगा लाभ
अल्मोड़ा। बेस अस्पताल में डायलिसिस करने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। यहां डायलिसिस मशीन के खराब आरओ को बदल कर नया लगा दिया गया है। जिससे अब जल्द ही मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। दरअसल मेडिकल कलेज के बेस अस्पताल में डायलिसिस मशीन का आरओ खराब हो गया था। जिससे डायलिसिस सेवा बंद पड़ गई थी। मरीजों को डायलिसिस के लिए हल्द्वानी की दौड़ लगानी पड़ रही थी। इससे मरीज परेशान थे। लेकिन अब इधर खराब आरओ को बदल दिया गया है। जिससे अब जल्द ही डायलिसिस शुरू होने की उम्मीद जग गई है। डायलिसिस सुविधा शुरू होने से मरीजों को हल्द्वानी की दौड़ नहीं लगानी होगी। यहां 2019 में 30 लोगों के डायलिसिस, 2020 में 16 लोगों के और 2021 में 11 लोगों के डायलिसिस किए गए हैं।