18 अगस्त से शुरू होगी टीए भर्ती रैली

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : उत्तराखंड के ऐसे पूर्व सैनिक जो पर्यावरण वन मंत्रालय, जलवायु नियंत्रण अथवा राज्य वन विभाग में न्यूनतम बीस वर्ष की सेवा दे चुके हों उनके लिए सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती होने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। 130 इन्फेंट्री बटालियन (टी.ए.) पर्यावरण कुमाऊं में आगामी 18 अगस्त से भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
130 इन्फेंट्री बटालियन (टी.ए.) पर्यावरण कुमाऊं पिथौरागढ़ के कमान अधिकारी ने उक्त आयोजित भर्ती के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 18 से 23 अगस्त तक आयोजित उक्त भर्ती 130 इंफैंट्री बटालियन (टी.ए.) पर्यावरण के बटालियन मुख्यालय पिथौरागढ़ में प्रात: 6 बजे से प्रारंभ होगी। बताया कि जिन पदों पर भर्ती की जानी है उनमें जूनियर कनिष्ठ अधिकारी, सिपाही (जी.डी., लिपिक, रसोइया, बढई, सफाई वाला, धोबी, दर्जी, उपकरण मरम्मत कर्ता, नाई, लोहार के पद शामिल हैं। अन्य आवश्यक अर्हताओं में अभ्यर्थी को उत्तराखंड राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है। इसके अलावा अन्य पात्रताओं जैसे चिकित्सा श्रेणी, चरित्र, वजन, ऊंचाई आदि मानकों को भी निर्धारित शर्तों के अनुरूप उत्तीर्ण करना होगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक भूतपूर्व सैनिक सेवा निवृत्ति बुक, पीपीओ की छायाप्रति, भूतपूर्व सैनिक पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो आदि के साथ भर्ती में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने पर्यावरण बटालियन में भर्ती होने के इच्छुक पूर्व सैनिकों से निर्धारित तिथि को वांछित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *