टेबल टेनिस टूर्नामेंट 24 से
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रोटरी क्लब की ओर से युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम एवं सामुदायिक सेवा के अन्तर्गत 24 से 26 मई तक तीन दिवसीय रोटरी ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को यह जानकारी रोटरी अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन में किया जाएगा। प्रतियोगिता ओपन जूनियर व्बॉयज सिंगल्स, ओपन सब जूनियर व्बॉयज सिंगल्स, ओपन जूनियर गल्र्स सिंगल्स, ओपन पुरुष एकल, ओपन महिला एकल और ओपन वेटेरन्स सिंगल्स (50 वर्ष से अधिक) कैटेगरी में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का संयोजक वाई पी गिलरा और उपसंयोजक कमल गुप्ता, सचिन गोयल को बनाया गया है। टूर्नामेंट में प्रवेश व शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 22 मई 2024 रखी गई है।