केदारनाथ और रुद्रप्रयाग में निकाली श्रीकृष्ण की झांकी
रुद्रप्रयाग : केदारनाथ और रुद्रप्रयाग में लोगों ने मंगलवार को कृष्ण जन्माष्टमी की झांकी निकाली। इस दौरान जय श्री कृष्णा के जयघोषों के बीच भक्तों ने नृत्य किया। साथ ही बच्चों की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। केदारनाथ में बदरी-केदार मंदिर समिति द्वारा झांकी निकाली गई। जिसमें वासुदेव द्वारा कृष्ण को टोकरी में रखते हुए झांकी निकाली गई। इस मौके पर केदारनाथ मंदिर समिति के पुजारी शिव शंकर लिंग, प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पवाण, प्रमोद बगवाड़ी, प्रबल सिंह चौहान, स्थानीय तीर्थ पुरोहितों, साधु-संत शामिल थे। (एजेंसी)