रुद्रप्रयाग। नगर मुख्यालय के गुलाबराय मैदान में होने वाले रुद्रनाथ महोत्सव व शीतकालीन उत्सव सांस्कृतिक मेले का रंगारंग आगाज सात जनवरी से होगा। 7 से 13 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में पहले दिन भव्य झांकी कार्यक्रम के साथ शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान छात्र-छात्राएं, स्वयं सहायता समूहों की महिला टीमें, 6 ग्रेनेडियर बटालियन आर्मी, पूर्व सैनिक संगठन रुद्रप्रयाग तथा संस्कृत महाविद्यालय के छात्र झांकियां निकालेंगे वहीं पांडवाज ग्रुप अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत ने कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई। मेले के संरक्षक मंडल में जिलाधिकारी प्रतीक जैन, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौंडे व मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत सह संरक्षक होंगे। वहीं उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी को मेला अधिकारी बनाया गया है। मेले के कार्यक्रम के तहत सात जनवरी को मेले का उद्घाटन विधायक भरत सिंह चौधरी करेंगे। दोपहर में सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं। शाम को जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण की गीत संध्या होगी। आठ को क्विज, पोखरियाल कला मंच और डाइट रुद्रप्रयाग की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नौ जनवरी को ओपन मैराथन, महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता, जागर प्रस्तुति, जीतू बगड़वाल पर आधारित नाटक होगा। शाम को लोक कलाकार इंद्र आर्य और दर्शन फर्स्वाण देंगे प्रस्तुति। 10 को ममंद की प्रतियोगिताएं, कलश संस्था की ओर से कवि सम्मेलन। शाम को लोक कलाकार रुहान भारद्वाज और करिश्मा शाह देंगे प्रस्तुतियां। 11 जनवरी को कीर्तन मंडली प्रतियोगिता, गढ़वाली परिधान रैंप वॉक, केदार कला मंच द्वारा द्रौपदी की लाज नाटक का मंचन। लोक गायिका प्रियंका मेहर देंगी प्रस्तुति। 12 जनवरी को रुद्रनट एवं रुद्रकंठ प्रतियोगिता, रुद्ररत्न यूथ आइकन पुरस्कार वितरण। पांडवाज ग्रुप की प्रस्तुति। शाम को बॉलीवुड नाइट के अंतर्गत मोहित चोपड़ा, इंडियन आइडल कलाकार, वीआईपी कॉमेडियन राजीव मल्होत्रा, रेवांश कोहली और भूमिका मलिक दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।