चम्पावत में टैबलेट वितरण योजना का शुभारंभ हुआ
चम्पावत। चम्पावत जिले में टैबलेट वितरण योजना का शुभारंभ हुआ। डीएम विनीत तोमर ने 20 बच्चों को टैबलेट वितरण किया। उन्होंने कहा कि टैबलेट के प्रयोग से छात्र छात्राओं को अध्ययन करने में सहूलियत मिल सकेगी।चम्पावत जीआईसी में शनिवार को मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत टैबलेट योजना की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि डीएम विनीत तोमर ने योजना का आगाज किया। उन्होंने कहा कि टैबलेट से छात्राएं शिक्षा संबंधी किसी भी शंका का समाधान गूगल के जरिए आसानी से कर सकते हैं। कहा कि इससे डिस्टेंस एजुकेशन की सुविधा भी मिल सकेगी। इस दौरान उन्होंने 20 बच्चों को सांकेतिक रूप से टैबलेट का वितरण किया। कार्यक्रम में सीईओ आरसी पुरोहित, डीईओ बेसिक सत्यनारायण, जीआईसी चम्पावत के प्रधानाचार्य मनोज जोशी, जीजीआईसी की निधि सक्सेना, एसएमसी अध्यक्ष गीता देवी और केके जोशी आदि मौजूद रहे।