बीएड छात्र-छात्राओं को दिए जाएं टेबलेट
-छात्र-छात्राओं ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
-कहा, बीएड छात्रों के साथ किया जा रहा भेदभाव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बीएड के छात्र-छात्राओं को टेबलेट न मिलने से वह आक्रोशित हैं। शुक्रवार को छात्रों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार महाविद्यालय के स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं को टेबलेट देने की तैयारी चल रही है, लेकिन बीएड के छात्रों को इससे वंचित रखा जा रहा है।
डिग्री कॉलेज कोटद्वार में प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व विवि प्रतिनिधि सौरव पांडे ने कहा कि कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित करने की घोषणा की थी। लेकिन यह घोषणा सिर्फ स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं पर ही लागू की जा रही है। जबकि महाविद्यालय के अंतर्गत बीएड के भी बहुत अधिक छात्र-छात्राएं हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों का वर्गीकरण कर रही है। जो सुविधाएं उत्तराखंड सरकार द्वारा अन्य छात्रों को दी जा रही हैं, वहीं सुविधाएं बीएड के छात्र-छात्राओं को क्यों नहीं दी जा रही हैं। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही बीएड के छात्र-छात्राओं को भी टेबलेट देने का आदेश जारी नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर संदीप रावत, शिवम नेगी, अतुल भारती, लियाकत अली, सूर्यकांत, शीतल, प्रियंका, करिश्मा, सुनील, आरती, सलोनी, भास्कर, राहुल बिष्ट, पंकज आदि मौजूद रहे।