चम्पावत। स्व़ गिरीश सिंह महर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ज्ञानखेड़ा की टीम को 40 रनों से हराकर तड़ागी इलेवन प्रतियोगिता की चौंपियन बनी। मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक संगठन खटीमा के अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी ने विजेता टीम को ट्रफी देकर पुरस्त किया।
रविवार को पूर्णागिरि स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में उचौलीगोठ मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में टस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तड़ागी इलेवन ने निर्धारित 15 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। टीम की ओर से विक्की ने शतकीय पारी खेली जबकि अंशुल पांडे ने 27 रन बनाए। ज्ञानखेड़ा के गेंदबाज विशाल और अमित ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज्ञानखेड़ा की टीम 126 रन ही बना सकी। टीम की ओर से विशाल में 21 और मिलन ने 18 रनों का योगदान दिया। तड़ागी इलेवन के गेंदबाज करन, विक्की और अंशुल ने दो-दो विकेट चटकाए। निर्णायक की भूमिका में सुरेश महर, अभिषेक महर रहे। यहां आयोजक के रिपुदमन सिंह तड़ागी, गणेश सिंह महर, बच्ची नाथ, नारायण सिंह महर, मोहित कनवाल, रविंद्र तड़ागी, ग्राम प्रधान पूजा महर, प्रकाश सिंह रहे।