ताड़ीखेत में जानवर छोड़ने के मामले में प्रदर्शन कर किया पुतला दहन
बागेश्वर। ताड़ीखेत में सोमवार को जानवर छोड़ने का मामला गरमाने लगा है। विहिप बजरंग दल ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने पुतला दहनकर विरोध दर्ज किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने पुलिस पर आरोपियों पर हल्की धारा लगाने का आरोप लगाया है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बुधवार को एसबीआई तिराहे पर एकत्र हुए। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सोमवार की रात अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत में चार-पांच पिकअप में कुछ लोग गो-तस्करी कर रहे थे। उन्हें ग्रामीणों ने रोक लिया। कहा कि इसमें ताड़ीखेत ब्लॉक प्रमुख का नाम भी शामिल है। हालांकि ब्लॉक प्रमुख का कहना है कि जानवर गो सदन ले जाने के मामले को लेकर विवाद के बाद वह मौके पर गए थे। इधर वक्ताओं ने कहा कि पुलिस आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के बजाए मामूली धाराएं लगा रही है। मामले को निपटाया जा रहा है। विहिप जिलाध्यक्ष पूरन सिंह रावत ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर बजरंग दल जिला गोरक्षा प्रमुख रवींद्र भारती, शेर सिंह मलड़ा, विजय परिहार, कमल नगरकोटी,अकाश कुमार,अध्यक्ष नितिन जोशी, रवि भारती, सुरेश धपोला, शंकर धपोला, कमल मलड़ा, अर्जुन थापा, कुंदन सिंह टंगडिया आदि मौजूद रहे।