ताडकेश्वर की ग्रीष्मकालीन पूजा 31 को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: बदलपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्धधाम ताड़केश्वर की ग्रीष्मकालीन पूजा 31 मई को सम्पन्न होगी।
रिखणीखाल एवं सतपुली तहसील के दर्जनों गांवों के लोगों की आस्था के केंद्र ताड़केश्वर धाम को तड़ासर बाबा के नाम से जाना जाता है। वर्ष में दो बार भव्यता के साथ पूजा की परंपरा रही है। ज्येष्ठ माह और असुज माह में सम्पन्न होने वाली पूजा के अवसर पर क्षेत्रवासी नई फसल की अग्याल अपने इष्टदेव तड़ासर को भेंट करने के उपरांत ही नई फसल का सेवन करते हैं। इस बार ज्येष्ठ माह की पूजा के लिए मंदिर के पुजारी पंडित वीरेंद्र सकलानी द्वारा 31 मई के मुहूर्त निश्चित किया गया है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया है। मंदिर समिति के अध्यक्ष रणवीर सिंह सजवाण, उपाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह चौहान, सचिव चंद्रकांत द्विवेदी, कोषाध्यक्ष पंडित उमेशचंद्र खंतवाल ने सभी क्षेत्रवासियों से पूजा के साथ ही भंडारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है।