जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : देवी रोड स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में दूसरे दिन विद्यार्थियों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान रिले रेस बालक व बालिका वर्ग में टैगोर व रमन हाउस प्रथम रहे।
प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह बना हुआ है। दूसरे दिन सर्वप्रथम जूनियर वर्ग की बालक की रिले रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें टैगोर हाउस प्रथम, रमन द्वितीय व तिलक हाउस तृतीय रहे। बालिका वर्ग में रमन प्रथम, टैगोर द्वितीय, तिलक तृतीय रहे। जूनियर वर्ग की कैरम की बालिका वर्ग में टैगोर हाउस प्रथम, रमन हाउस द्वितीय रहे। जूनियर बालक वर्ग में सुभाष हाउस प्रथम, टैगोर द्वितीय रहे। बैडमिंटन सीनयर बालक वर्ग में टैगोर प्रथम, रमन द्वितीय रहे। प्राइमरी बालिका वर्ग रिले रेस में सुभाष हाउस प्रथम, रमन द्वितीय व तिलक तृतीय रहे। बालक वर्ग में टैगौर प्रथम, सुभाष हाउस द्वितीय व रमन तृतीय स्थान पर रहा। इस मौके पर पूनम बहुखंडी, संतोष पंत, ब्रिजेंद्र सिंह नेगी मौजूद रहे।