तहसील गेट के सामने बह रही सीवर की गंदगी
– आवाजाही कर रहे लोगों के कीचड़ से गंदे हो रहे थे कपड़े
– सीवर पिट की समय से सफाई नहीं कर पा रहा जलसंस्थान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सोमवार की सुबह से ही बद्रीनाथ रोड पर तहसील गेट के सामने एक सीवर पिट चोक हो जाने के कारण सड़क पर ही उसकी गंदगी बहने लगी। जिससे वहां आवाजाही कर रहे लोगों के कपड़े कीचड़ से गंदे हो गये।
तहसील गेट के पास स्थित एक सीवर पिट सोमवार की सुबह ही चोक हो गया। जिससे सीवर की गंदगी सड़क पर बहने लगी। जिससे तहसील में आये लोग एवं बद्रीनाथ रोड पर आवाजाही कर रहे कुछ लोगों के कपड़े सीवर की गंदगी से गंदे हो गये। जलसंस्थान की लापरवाही के चलते अक्सर यह सीवर पिट चोक हो जाता है और इसकी गंदगी सड़क पर बहने लग जाती है। जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता एलसी रमोला ने बताया कि बद्रीनाथ रोड पर जो सीवर पिट चोक हुआ है, उसे ठीक करने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है। शीघ्र सीवर पिट की सफाई करा दी जाएगी।
फोटो तीन संलग्न है।
फोटो तीन का कैप्शन:- बद्रीनाथ रोड पर तहसील के पास बहता सीवर का गंदा पानी