ताजुद्दीन इदरीसी व कुतुबुद्दीन बने जिला महामंत्री
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से ताजुद्दीन इदरीसी, व कुतुबुद्दीन को जिला महामंत्री बनाया गया है। इस दौरान नव नियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती के लिए कार्य करना का संकल्प लिया।
शुक्रवार को आयोजित बैठक में मोर्चा के जिलाध्यक्ष नूरुद्दीन ने बताया कि शालिनी सिंह, नालिया मंसूरी, मीनू खान व जुबेर को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। कुतुबद्दीन व ताजुद्दीन इदरीशी को जिला महामंत्री, महबूब अली, ऐजाज अहमद, उमान चंद व इरफान को जिला मंत्री और मो.आसिम को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। मो. आबिद अब्बासी को मीडिया प्रभारी, मो. उवेश सैफी को सोशल मीडिया प्रभारी व जीशान को कार्यालय प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यकारिणी सदस्यों में रहीस अहमद, मुख्तार अहमद, गुड्डू, मो.आशीश, मो. जीशान, अनस, रायत खान, सुभाष सिंह, फरीदा बेगम, साबरा बेगम, इमरान अहमद, शाहीन, वसीम, शरीफ, जावेद, सलीम व मलकीत सिंह को शामिल किया गया है।