तेज गति से बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंरू एसपी
चम्पावत। चम्पावत के एसपी देवेंद्र पींचा ने तेज गति से बाइक चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। साइबर अपराधों में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मासिक स्टाफ बैठक में एसपी ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने को कहा। चम्पावत पुलिस लाइन में शुक्रवार को मासिक स्टाफ बैठक हुई। एसपी ने देवेंद्र पींचा ने तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ तत्काल एक्शन लेने को कहा। उन्होंने गौरा शक्ति ऐप अधिक से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बाहरी लोगों और किराएदारों का सत्यापन करने को कहा। एसपी ने मादक पदार्थों की तस्करी करने, एनबीडब्ल्यू व पुलिस एक्ट के तामली शत-प्रतिशत कराने को कहा। साइबर अपराधों में लगाम लगाने के लिए तत्काल अभियोग दर्ज कराने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित मालों का निस्तारण करने और शिकायती पत्रों की जांच शीघ्र पूरी करने को कहा।
इन लोगों को सम्मानित कियारू एसपी ने बेहतर कार्य करने पर सीओ अविनाश वर्मा व विवेक सिंह कुटियाल, कोतवाल चंद्र मोहन सिंह, थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण और दीवान सिंह जलाल, प्रभारी यातायात ज्योति प्रकाश, एसओजी प्रभारी सुरेंद्र खड़ायत, कुंदन सिंह, सूर्य प्रकाश, बिहारीलाल, सुनील कुमार, उमेश राज, ममता अधिकारी, बालमुकुंद राणा, सूरज कुमार, किशोर सिंह, राजेश खर्कवाल, भैरव सिंह, राजेंद्र प्रसाद, हितेंद्र सौन, मेघा जोशी को सम्मानित किया। इसके अलावा सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने पर सिंगदा घाट निवासी मदन सिंह कैलाश सिंह को पुरस्कार दिया।