जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग में निवासरत अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे परिवार जिनकी समस्त स्रोतों से वार्षिक आय 2,50,000.00 तक है, उनके बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला प्रबन्धक, अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम, रुद्रप्रयाग के माध्यम से स्वत: रोजगार योजना अंतर्गत 50,000.00 से 10.00 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
योजना के तहत कुल लागत का 25 प्रतिशत अनुदान, 15 प्रतिशत लाभार्थी अंशदान तथा शेष 60 प्रतिशत बैंक ऋण के रूप में दिया जाएगा। इच्छुक लाभार्थी किसी भी कार्य दिवस में अपने सभी आवश्यक अभिलेख जैसे जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संबंधित खंड विकास अधिकारी कार्यालय में तैनात सहायक समाज कल्याण अधिकारी अथवा जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला प्रबन्धक, अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम, विकास भवन रुद्रप्रयाग (कक्ष संख्या 123) में संपर्क कर सकते हैं।