जल जीवन मिशन के कार्यों में गुणवत्ता कर रखें ध्यान
बागेश्वर। जल जीवन मिशन के कार्यों पर गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना है। दूसरे चरण के टेंडर प्रारंभ करने हैं। जनता को सुचारू पेयजल व्यवस्था करना पेयजल महकमों की जिम्मेदारी है। जिन निविदाओं पर ठेकेदारों ने प्रतिभाग नहीं किया है। उन पर पुनरू निविदाएं आमंत्रित की जाएं। जिलाधिकारी रीना जोशी ने जल जीवन मिशन के प्रथम फेज की समीक्षा की। भुगतान की जानकारी ली। काम पूरा होने पर भुगतान करने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी वीके रवि ने बताया कि दूसरे चरण में 111 योजनाओं पर निविदा आमंत्रित की गई है। 101 की प्राप्त हो गई है। दस योजनाओं पर किसी भी ठेकेदार ने प्रतिभाग नहीं किया है। 21 योजनाएं की निविदाएं अंतिम कार्रवाई पर हैं। 20 योजनाओं पर पुनरू निविदा आमंत्रित की गई है। जल संस्थान ने101 पर निविदा आमंत्रित की है। 32 योजनाओं की निविदा प्राप्त हुई है। 69 योजनाओं पर किसी भी ठेकेदार ने प्रतिभाग नहीं किया। सिंचाई खंड कपकोट ने पूर्व में 57 योजनाओं में निविदा आमंत्रित की। जिसमें 23 योजनाओं में ही निविदा प्राप्त हुई। एक योजना की निविदा स्वीत है। वर्तमान में खंडीय स्तर से 55 योजनाओं की निविदा आमंत्रित की गई हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जलसंस्थान ईई डीएस देवड़ी, सिंचाई मनमोहन बिष्ट आदि मौजूद थे।