दवा लिखते वक्त गरीब के हित का ख्याल रखें चिकित्सक: टम्टा
बागेश्वर। सबेरा कल्याण समिति द्वारा संचालित जिला चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ सांसद अजय टम्टा ने किया। उन्होंने कहा कि सस्ती दवाइयां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि मरीज को दवा लिखते वक्त प्रधानमंत्री समेत गरीब का ख्याल रखें व कलम इसे ख्याल में रखकर चलाएं। डीएम ने कहा कि जिले में पांच स्थानों में केंद्र इस माह तक संचालित किए जाएंगे उन्होंने केंद्र संचालन के लिए हरसंभव प्रयास करने का वायदा किया।
नई निविदा के अनुसार जिला चिकित्सालय के जन औषधि केंद्र का शुभारंभ करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए कार्य किए हैं, जिसमें गरीब को सस्ती दवाइयां देने के लिए हर क्षेत्र में जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। केंद्र की सफलता चिकित्सकों के हाथों में है इसलिए चिकित्सक मरीजों के हितों का विषेश ख्याल रखें। डीएम विनीत कुमार ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। केंद्र संचालन निरंतर संचालित हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। सबेरा कल्याण समिति की कल्पना बोरा ने जन औषधि केंद्र योजना की जानकारी देते हुए कहा कि यहां बाजार भाव से 40 से 80 फीसदी कम कीमत में दवाइयां मिलती हैं। इससे पूर्व सांसद अजय टम्टा समेत जिपं अध्यक्ष बसंती देव, डीएम विनीत कुमार, कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष षिव सिंह बिष्ट, कपकोट के प्रमुख गोविंद दानू , जिलाधिकारी, सीएमओ ड़ सुनीता टम्टा, सीएमएस ड़ विनोद टम्टा आदि अतिथियों का सबेरा कल्याण समिति के शंकर बोरा ने स्वागत किया। इस दौरान एडीएम सीएस इमलाल, एसीएमओ हरीश पोखरिया, ड़ प्रमोद जंगपांगी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, जिला महामंत्री राजेंद्र परिहार, सुरेश कांडपाल, बसंत पांडे, मीनाक्षी पांडे, जीवन प्रसाद, प्रियंका भट्ट, हरीश ऐठानी, संजय साह जगाती, ड़ दीपक कुमार, ड़ रीमा उपाध्याय, ड़ अजय मोहन शर्मा , पंकज जोशी आदि उपस्थित थे। संचालन फार्मेसिस्ट बीएल वर्मा व कल्पना बोरा ने संयुक्त रूप से किया।