नई टिहरी : एडीएम अवधेश कुमार सिंह ने एनडीपीएस एक्ट के तहत जनपद में गठित जिला स्तरीय नशामुक्त समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सम्बंधित विभागों को नशे के उत्पादन को रोकने के लिए ठोस कार्यवाहियां करने की हिदायत दी। नशे को हतोत्साहित करने के लिए युवाओं को जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाने को भी निर्देशित किया। बैठक में एडीएम सिंह ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से जनपद में अवैध रूप से हो रही अफीम, खस-खस एवं पोस्त आदि की खेती को नियमानुसार रोकने व समाप्त करने एवं नशामुक्ति को लेकर किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति को लेकर युवाओं को विशेषकर जागरूक करना जरूरी है। मनोवैज्ञानिक सीएमओ कार्यालय डा. रीना सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू सेवन करने वालों की लगातार काउंसिलिंग की जा रही है। जन-जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। रॉड्स सामाजिक संस्था से जेपी बडोनी ने बताया कि जनपद में अभी तक लगभग 250 विवाह में नशा प्रतिबंधित किया गया है। प्रोत्साहन के लिए प्रशस्ति पत्रों का भी वितरण किया गया है। बैठक में एसडीएम संदीप कुमार, श्रेष्ठा भाकुनी, रश्मि ध्यानी, डा. जेएस भंडारी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)