मालन पुल मरम्मत के लिए सेना की लें मदद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कण्वाश्रम उत्थान संघर्ष अभियान के संयोजक नंदलाल धनगर ने मुख्यमंत्री से मालन पुल निर्माण में सेना की मदद लेने की अपील की है। कहा कि मानसून के आने से पहले सेना ही तत्काल प्रभाव से मालन नदी पर अस्थायी पुल तैयार कर सकती है।
इस संबंध में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि मालन नदी पर टूटे पुल निर्माण की धीमी गति को देखते हुए पुल के बरसात तक बनना असंभव लग रहा है। ऐसे में भाबर वासियों को एक बार फिर से लंबी दूरी तय कर मुख्य बाजार पहुंचना पड़ेगा। इसलिए भाबर वासियों के हित में मालन नदी पर सेना की मदद से अस्थायी पुल तैयार किया जाना चाहिए।