बांह पकड़ ले सांवरे कहीं छूट न जाए……
श्री श्याम मित्र मंडल समिति ने धूमधाम से मनाया तृतीय श्री श्याम महोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री श्याम मित्र मंडल समिति की ओर से तृतीय श्री श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भजन गायकों ने विभिन्न भजनों की प्रस्तुति दी, जिन पर श्रद्धालु रातभर झूमते रहे।
समिति की ओर से नजीबाबाद रोड स्थित एक बारातघर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें श्याम भक्तों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। इस दौरान कलकत्ता से मंगाए गए फूलों से श्याम बाबा का श्रृंगार किया गया। प्रख्यात भजन प्रवाहिका उमा लहरी द्वारा भजन बांह पकड़ ले सांवरे कहीं छूट न जाए……, बाबा तुम जो मिल गए फूलों जैसे खिल गए……, फंसी भंवर में थी मेरी नैया चलायी तूने तो चल पड़ी है……., भजन प्रवाहक अजय शर्मा द्वारा भजन तेरा साथ है तो मुझे क्या फिक्र है…..आंधी तूफान आए नैया हिचकोले खाए…. की प्रस्तुति देकर लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। बाबा का श्रृंगार एवं कार्यक्रम का संचालन विजय गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर संरक्षक रतन अग्रवाल, अध्यक्ष सुनील कर्णवाल, सचिव मनोज कंसल, कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता, संजय मित्तल, राजीव अग्रवाल, रामानन्द अग्रवाल, राधेश्याम शर्मा, नरेश अग्रवाल, नरेंद्र मित्तल, शुभम गुप्ता, आशीष जैन, नवीन गोयल, अनूप बंसल, मनोज अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।