गंगा करिडोर को लेकर व्यापारियों से सुझाव लें
हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मंडल की बैठक में मांग की गई कि गंगा करिडोर को लेकर व्यापारियों से सुझाव लिए जाएं। साथ ही पड टैक्सी योजना भी जल्द शुरू की जाए। ऐसा नहीं होने पर व्यापारी मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांग और सुझाव देंगे। रविवार को शिव चौक पर हुई बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि गंगा करिडोर हरिद्वार के लिए ऐतिहासिक कार्य होने जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बधाई के पात्र हैं जो इतनी बड़ी सौगात हरिद्वार को दी है। अब प्रशासन को हरिद्वार के व्यापारियों को बुलाकर इसका पूरा स्वरूप बताना चाहिए। इसके एरिया और किस-किस क्षेत्र के व्यापारी इससे प्रभावित होंगे, यह स्पष्ट करना चाहिए। जो व्यापारी प्रभावित हो रहे हैं उनके मुआवजे के विषय में बताया जाना चाहिए। चौधरी ने कहा कि हरिद्वार के व्यापारी और आम जनमानस इस परियोजना का स्वागत कर रहे हैं। पड टैक्सी भी हरिद्वार के लिए एक बड़ी सौगात ही है उसको भी जल्दी शुरू किया जाना चाहिए। जिला अध्यक्ष विनीत धीमान और जिला महामंत्री भारत तलुजा ने कहा कि करिडोर का पूरा नक्शा जारी किया जाना चाहिए और इसमें व्यापारियों से सुझाव लेकर ही आगे बढ़ना चाहिए। शहर अध्यक्ष हरविंदर सिंह और कुलदीप खंडेलवाल ने कहा कि परियोजना के अधिकारी व्यापारियों से तालमेल बैठाकर आगे बढ़ें तो और अच्टे से योजना लागू होगी।